Friends, last Friday जब सुबह मैं office के gate से enter कर रहा था तब अचानक ही मेरी
नज़र वहां काम कर रहे gatekeeper पर पड़ी , वैसे तो मैं उसे रोज देखता हूँ पर आज उसपर थोडा ध्यान दिया …. वो कोई 45-50 साल का व्यक्ति होगा , उसे देखकर मेरे मन में एक सवाल उठा —आखिर बहुत सारे लोग क्यों अपनी life बस एक ही जैसी ज़िन्दगी जीने में बिता देते हैं , क्यों वे एक routine life के , भले वो घिसी – पिटी ही क्यों ना हो के इतना used to हो जाते हैं कि उसे बदलने की कोशिश ही नहीं करते , आखिर क्यों वे अपनी life में वहीँ के वहीँ रह जाते हैं और कोई progress नहीं करते ?
I am quite sure कि मेरी तरह आपने भी ऐसे लोगों को देखा होगा , फिर चाहे वो आपके building का guard हो ,आपके school days का कोई teacher या फिर किसी company का कोई employee, या फिर आप खुद !!!
Well, अगर आप इस तरह की condition में नहीं हैं तो बहुत अच्छी बात है , लेकिन अगर आप भी ये feel करते हैं कि आप एक मुकाम तक पहुच कर थम से गए हैं या चाह कर भी आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो शायद ये article आपकी कुछ मदद कर पाए .
तो आइये जानते हैं 5 वजहें कि क्यूँ ऐसे लोग ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ पाते :
1) वो progress के बारे में सोचते ही नहीं :
किसी भी चीज का निर्माण एक सोच के साथ शुरू होता है , यदि आप आगे बढ़ने के बारे में सोचेंगे ही नहीं तो भला ये कैसे संभव होगा ??? मेरे hometown Gorakhpur में एक बहुत पुराना चाट वाला है , पिछले बीस साल से वो एक ही जगह पर एक ही समय चाट की दुकान लगाता है ….दुकान अच्छी चलती भी है , अगर वो आगे बढ़ने के बारे में सोचता तो आसानी से एक पक्की दुकान खरीद कर अपना business establish कर सकता था …पर शायद उसने कभी सोचा ही नहीं !!
Friends, इंसान होने का यही तो फायदा है ….आप सोच सकते हैं …और उस सोच से अपनी दुनिया बदल सकते हैं , इसलिए अगर आप अपनी present life से satisfied नहीं हैं तो आपको उसे बदलने के बारे में सोचना ही होगा .
2) सोचते हैं पर कुछ करते नहीं :
ये category बहुत बड़ी होती है . Maximum लोग सपने देखते हैं ….खूब देखते हैं ….पर उसे पूरा करने के लिए required efforts नहीं करते . For e.g एक employee सोच सकता है कि इस साल promotion लेनी ही लेनी है ….पर वो अभी भी वैसे ही काम करता है जैसा सालों से करता आ रहा है ….एक student 90 % marks लाने के बारे में सोचता है पर वो पढाई के लिए एक cricket match नहीं छोड़ पाता है .
सोचना ज़रूरी है , पर अगर आपकी सोच आपको उठ कर काम करने के लिए मजबूर ना करदे तो कुछ और रास्ता निकालना ही होगा , इतना याद रखिये कि अगर result में बदलाव लाना है तो efforts में बदलाव लाना ही होगा !!!.आप जो कुछ भी achieve करना चाहते हैं उससे relatedSMART goals बनाइये और उसे achieve करने के लिए एक अच्छी और practical planning कीजिये …and then अपना 100 % effort लगा दीजिये ….जीत आपकी होगी .
3) वो सब कुछ खुद ही करना चाहते हैं :
कुछ लोग अपने काम में बहुत अच्छे होते हैं , वो जानते हैं कि उनका ये काम उनसे अच्छा कोई और नहीं कर सकता …वो किसी और पर उतना भरोसा नहीं कर सकते !! सच है ….पर अगर आपको आगे बढ़ना है तो अपना कुछ काम delegate करना ही होगा , आपके पास सिर्फ दो हाँथ हैं , दो हांथों से आप पचास हांथों का काम नहीं कर सकते …that’s impossible. इसलिए आप अपना कुछ काम दूसरों से कराना सीखिए , ऐसा करना आपको extra time देगा जिससे आप कुछ और productive कर सकते हैं . Business में या managerial position पर काम कर रहे लोगों के लिए तो ये बात आप easily समझ सकते हैं पर ये बात और जगह भी लागू होती है .
आप जहाँ भी हों वहां अपना work load limited रखिये . अगर आप किसी office में काम करते हैं तो बस खुद को boss की नज़रों में अच्छा दिखाने के लिए बेकार की additional responsibilities मत लीजिये , इसी तरह से अगर आप एक student हैं तो ऐसी ही चीजों में participate करिए जो आपके self-development में helpful हों , ये नहीं कि आप cultural-committee से लेकर sports committee तक हर जगह अपना नाम डलवा दें .
याद रखिये limited responsibilities लेना और उन्हें अच्छे ढंग से निभाना आपको unlimited responsibilities लेना और उसे अच्छे ढंग से ना निभाने से कहीं ज्यादा सीखाएगा और आपका confidence increase करेगा .
Well, ये सब कुछ इसलिए करना है कि आपके पास खुद के लिए time बच सके ….but the important thing is that कि ऐसा करके आपने जो time बचाया उसका आप क्या करते हैं ….इस time को आपको अपने set किये गए goals achieve करने में ही लगाना है gossiping या other time wasters में नहीं .
इस time को आप अपनी skill set improve करने में लगाइए , किसी नए business idea को implement करने में लगाइए या फिर ऐसी किसी भी चीज में जो आपके self-development में helpful हो , but at any cost इसे waste मत कीजिये .
4) Focus loose कर देते हैं:
बहुत से लोग अपनी life better करने के लिए एक start तो लेते हैं …कुछ दूर तक जाते भी हैं , पर फिर वो अपना focus loose कर देते हैं . एक किसान था ,उसने निश्चय किया कि वह अपने खेतों में गेहूं की खेती करेगा . उसने अपना काम शुरू किया , खेत की जुताई करवाई गेहूं के बीज बोये …पर कुछ ही दिनों में शहर में पढ़ रहे उसके बेटे ने बताया कि गन्ने की खेती में फायदा है उसे तो वही करनी चाहिए . किसान को भी ये बात सही लगी उसने गेहूं के बीज निकाल कर गन्ने के बीज बो दिए …कुछ दिन बाद फिर किसान का बेटा नए ज्ञान के साथ उसके सामने हाज़िर हो गया …” पिता जी , मशरूम मतलब सोना …आप मशरूम की खेती करिए बाकी सब बेकार है …”…और ऐसे करते -करते किसान सही समय पर कुछ भी नहीं उगा पाया .
Focus पर मैं पहले भी लिख चुका हूँ , बस आपसे यही कहना चाहूँगा कि काम का आगाज़ तब तक कोई मायने नहीं रखता जब तक उसे अंजाम तक ना पहुँचाया जाए . इसलिए कोई भी चीज सोच -समझ कर शुरू कीजिये और जब एक बार शुरू कर दिया तो उसे पूरा करने के लिए तन -मन – धन से जुट जाइये .
5) अपने मन में Mental block बना लेते हैं:
कुछ लोगों का mind इतना preconditioned होता है कि वो कुछ नया करने के बारे में सोच ही नहीं पाते . उनका past experience या brought –up उन्हें mentally एक छोटे से space में बाँध कर रख देता है …वो इस बात में believe करने लगते हैं कि उनसे बस येही हो सकता है जो वो करते हैं , इसके आलावा कुछ किया तो असफल होना तय है . ऐसी सोच से निकलना होगा , इंसान होने के नाते आपके अन्दर infinite potential है , आप सचमुच कुछ भी कर सकते हैं , आखिर आप ही जैसे दिखने वाले लोगों ने पहले ऐसा किया है जो आप करना चाहते हैं …तो फिर आप क्यों नहीं ?…इस mental blockage को तोड़ दीजिये , circus का हाथी नहीं रण- भूमि का योद्धा बनिए .
Friends आप जब तक life से समझौता करते रहेंगे तब तक life भी आपको समझौतों के लिए मजबूर करती रहेगी …..लाइफ सिर्फ सहने के लिए नहीं है ….ये आपके बेस्ट possible avatar को पाने के लिए है ….इसलिए अपनी second class ज़िन्दगी को अब और बर्दाश्त मत कीजिये …आप बदल सकते हैं ….आप बदल जाइये .
All the best!
No comments :
Post a Comment